Latkan Designs : हर कोई स्टाइलिश लुक पाने के लिए तरह-तरह की साड़ी एवं ब्लाउज को ट्राई करते हैं। हालांकि मौजूदा दौर पर ब्लाउज और साड़ी को फैंसी बनाने के लिए लटकन स्टाइल प्रचलित है। आपको हम इस पोस्ट पर कई सारी डिजाइन एवं लेंथ दिखाएंगे जिसको आप लगाकर बहुत ही खूबसूरत दिख सकती हैं।
ब्लाउज एवं साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप लटकन का उपयोग कर सकती है इसके अलावा ब्लाउज में लटकन लगाकर भी कुछ खास डिजाइन पाई जा सकती है।
Latkan Designs : फैंसी लटकन
अगर आपकी साड़ी और ब्लाउज बेहद ही सिंपल है तो उसको खूबसूरत बनाने के लिए आप लटकन लगा सकती हैं। आपको लटकन मार्केट एवं ऑनलाइन बाजार में भी मिल सकते हैं। लटकन में आप वेलवेट सिल्क गोटा पट्टी डिजाइन ले सकती है जिसको साड़ी और ब्लाउज में लगाने के बाद आप और आपकी साड़ी बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी । हालांकि इस दौरान कलरफुल लटकन भी आप ट्राई कर सकते हैं लटकन में गोल्डन वर्क वाली लटकन अगर आप अपने साड़ी और ब्लाउज में लगाते हैं तो वेहद ही शानदार दिखेंगे। हालांकि सिंपल लटकन की बात करें तो कढ़ाई वर्क वाले भी लटकन भी बाजार में मौजूद है इसमें बेल शॉप वाली फ्लोरल डिजाईन, सहित अन्य डिजाइन बाजार में उपलब्ध है।
Latkan Designs : ज्वेलरी स्टाइल लटकन
अगर लटकन में हैवी और एलिगेंट डिजाइन आप ढूंढ रही हैं तो पर्ल स्टोन कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल लटकन को साड़ी में भी लगा सकती हैं। इस लटकन की मदद से आप पुरानी रखी ज्वेलरी से घर पर ही बहुत ही खूबसूरत लटकन और ब्लाउज तैयार कर सकती हैं । जिसको देखने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करता दिखेगा।