MP – शिक्षा विभाग ने नए सत्र के दौरान स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। छात्रों को एक मई से 15 जून तक 46 दिन तो शिक्षकों के लिए एक से 31 मई तक छुटिया होगी। इसके अतिरिक्त से 3 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश रहेगा जबकि 18 से 23 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश घोषित किया गया है। शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक रहेगा।
For Feedback - editor@hurdangnews.in







