Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, पवन संगम स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज त्रिवेणी संगम में लोग पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं यहां गंगा यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है और यहां लोग पहुंच कर पावन डुबकी लगा रहे हैं.

महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 ) का शुभारंभ आज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है और यह अगले 45 दिनों तक चलता रहेगा आपको बता दे की प्रयागराज के इस महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 ) में देश के ही नहीं बल्कि विदेश के भी श्रद्धालु पहुंचे हैं।

ऐसे में एक विदेशी महिला श्रद्धालु भी पहुंची है और उसने कहा कि मेरा भारत महान। भारत एक महान देश है महिला ने कहा कि हम पहली बार कुंभ मेला देखने आए और मुझे भारत से बहुत प्यार हो चुका है.

इसके साथ-साथ ही यहां पर आस्था में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए भी उत्तर प्रदेश पुलिस चौकन्ना है यहां दरिया पर तैरती पुलिस चौकी का भी निर्माण किया गया है.

हालांकि आज सवेरे से ही संगम तट पर सामान्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ यहां विशेष साधुओं का भी जमघट लगा हुआ है मेला में किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए आर ए एफ पुलिस और सीआरपीएफ की टीम भी मोर्चा संभाल की रखी हुई है।

आपको बता दे कि महाकुंभ ( Mahakumbh ) से पहले भी लोग स्नान कर रहे थे और जो आज 13 जनवरी को शाही स्नान ( Mahakumbh ) के लिए पहुंच रहे हैं जिसके कारण अब भीड़ और भी बढ़ने लगी है।

हालांकि उम्र दराज लोगों की बात करें तो क्या बच्चे क्या बूढ़े यहां सब एक रंग में रंगे हुए हैं बुजुर्ग भी इस महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने के लिए तैयार हैं तो वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी व्यापक इंतजाम किया गया है जैसा कि आज 13 जनवरी है और शाही स्नान है इसलिए आज विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी महाकुंभ ( Mahakumbh ) प्रयागराज में की गई है.
