---Advertisement---

SINGRAULI – आकाशीय बिजली गिरी, चार लोगों की मौत

शुलेखा साहू
By
On:

SINGRAULI – बुधवार को जिले में विभिन्न जगहों पर बरसात के दौरान तेज चमक और गरज के साथ बादल गरजे और कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत होने की सूचना है।

चार लोगों की मौत

अलग-अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली से बरगवां के बंधा गांव निवासी सुखमनिया साकेत उम्र 42 साल करौंटी निवासी सुनीता पनिका उम्र 35 साल सरई के गीडा निवासी सुमित साकेत उम्र 10 साल और तेंदुहा निवासी गेंदलाल साकेत उम्र 35 साल आकाशीय बिजली का शिकार हो गए है।

Summer Wear – गर्मी में पहनने के लिए यह कपड़े हैं बेस्ट, दिखेंगी खूबसूरत

वहीं धौहनी बाजार के पास भी आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है, जिसमें दो युवक झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि बरसात का सीजन शुरु होते ही SINGRAULI  जिले के पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरती है।

जिसकी चपेट में आने से हर साल कई लोगों को जान गवानी पड़ती है। इससे बचने के लिए SINGRAULI  जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

SINGRAULI - आकाशीय बिजली गिरी, चार लोगों की मौत
SINGRAULI – आकाशीय बिजली गिरी, चार लोगों की मौत
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment