Jabalpur जबलपुर – नागपुर-जबलपुर ( Jabalpur ) नेशनल हाईवे में के नागपुर देवलापार के पास बुधवार की दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार लहराकर रांग साइड चली गई और सामने से आ रही ट्रैवलर से टकरा गई।
इसके बाद कार ट्रैवलर में फंसकर घिसटते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। सिविल लाइन क्षेत्र में डिलाइट टॉकीज के सामने स्थित होटल श्रीगोपाल जी के संचालक कपिल साहनी (50) निवासी गोरखपुर रविवार को अपने दोस्त तिलहरी निवासी अमित अग्रवाल (51) और जसूजा सिटी निवासी संदीप सोनी (51) व अपने एक अन्य साथी के साथ कार से किसी कारोबारी गतिविधि के सिलसिले में नागपुर गए थे। तीनों वहीं रुक गये थे। बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब वे कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे।
काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया
पुलिस ने राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को कार से बाहर निकाला, तब तक 3 युवकों की सांसें थम चुकी थीं मृतकों के फोन और कार नम्बर के आधार पर पुलिस ने उनके नाम, पता की जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना दी।
ट्रैवलर सवार 12 यात्री भी घायल
इस हादसे में ट्रैवलर में सवार 12 यात्री भी घायल हो गए। टक्कर होने के साथ ही ट्रैवलर बस में चीख-पुकार मच गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

( Jabalpur )
( Jabalpur )
संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
Jabalpur जबलपुर – नागपुर-जबलपुर ( Jabalpur ) नेशनल हाईवे में के नागपुर देवलापार के पास बुधवार की दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार लहराकर रांग साइड चली गई और सामने से आ रही ट्रैवलर से टकरा गई।
इसके बाद कार ट्रैवलर में फंसकर घिसटते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। सिविल लाइन क्षेत्र में डिलाइट टॉकीज के सामने स्थित होटल श्रीगोपाल जी के संचालक कपिल साहनी (50) निवासी गोरखपुर रविवार को अपने दोस्त तिलहरी निवासी अमित अग्रवाल (51) और जसूजा सिटी निवासी संदीप सोनी (51) व अपने एक अन्य साथी के साथ कार से किसी कारोबारी गतिविधि के सिलसिले में नागपुर गए थे। तीनों वहीं रुक गये थे। बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब वे कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे।
काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया
पुलिस ने राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को कार से बाहर निकाला, तब तक 3 युवकों की सांसें थम चुकी थीं मृतकों के फोन और कार नम्बर के आधार पर पुलिस ने उनके नाम, पता की जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना दी।
ट्रैवलर सवार 12 यात्री भी घायल
इस हादसे में ट्रैवलर में सवार 12 यात्री भी घायल हो गए। टक्कर होने के साथ ही ट्रैवलर बस में चीख-पुकार मच गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

( Jabalpur )
( Jabalpur )
संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज







