LALU YADAV की बेटी ने कहा – हार के बाद बौखलाए लोगो मुझे मार रहे है चप्पल, छोड़ रही हु पिता का घर

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, November 16, 2025 6:09 AM

LALU YADAV की बेटी ने कहा - हार के बाद बौखलाए लोगो मुझे मार रहे है चप्पल, छोड़ रही हु पिता का घर
Google News
Follow Us

LALU YADAV  – बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार होने के बाद अब तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव ने लालू की बेटी को चप्पल मारने का प्रयास किया है । आपको हम बता दें कि लालू LALU YADAV  को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अब राजनीतिक छोड़ने एवं लालू यादव LALU YADAV  का परिवार छोड़ने के साथ-साथ पूरे संबंध खत्म करने की भी घोषणा की है।

उसने बताया कि घर में संजय यादव और रमीज दबाव बना रहे थे और मुझे बोला कि सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी और चप्पल भी मारा जाएगा।

हालांकि इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं परिवार से नाता तोड़ रही हो रोहिणी ने बताया कि संजय यादव और रमीज ही पार्टी के सभी बड़े फैसले लेते हैं ।

संजय राज्यसभा सांसद है और तेजस्वी के रणनीतिक सलाहकार भी इन्हीं लोगों ने पूरे राजनीति की ऐसी तैसी कर बैठे हैं।

रमीज की बात करें तो रमीज बलरामपुर के रहने वाले हैं और जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद है इन पर हत्या के कई मुकदमे है और यह आरजेडी का सोशल मीडिया एवं चुनाव का कवरेज देखते हैं।

इसी साल मई 25 में लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था इसके लिए भी तेज प्रताप ने संजय यादव को ही जिम्मेदार बताया था।

वहीं उनकी बेटी के साथ भी चप्पल मारने का प्रयास किया गया, चुनाव अपने जगह होता है लेकिन घर का मान सम्मान अपने जगह होता है, बेटियों को लालू यादव LALU YADAV  को सम्मान देना चाहिए । लिहाजा सम्मान न देने की बात तो दूर चप्पल मारने का प्रयास रोहिणी आचार्य को किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य का जन्म 1979 पटना बिहार में हुआ था और यह महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर से एमबीबीएस पास है। लालू यादव की 7 बेटियों में से दूसरे नंबर की यह बेटी है पति और तीन बच्चों के साथ फिलहाल सिंगापुर में है और 2024 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई।

 

LALU YADAV की बेटी ने कहा - हार के बाद बौखलाए लोगो मुझे मार रहे है चप्पल, छोड़ रही हु पिता का घर
LALU YADAV की बेटी ने कहा – हार के बाद बौखलाए लोगो मुझे मार रहे है चप्पल, छोड़ रही हु पिता का घर

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

LALU YADAV  – बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार होने के बाद अब तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव ने लालू की बेटी को चप्पल मारने का प्रयास किया है । आपको हम बता दें कि लालू LALU YADAV  को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अब राजनीतिक छोड़ने एवं लालू यादव LALU YADAV  का परिवार छोड़ने के साथ-साथ पूरे संबंध खत्म करने की भी घोषणा की है।

उसने बताया कि घर में संजय यादव और रमीज दबाव बना रहे थे और मुझे बोला कि सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी और चप्पल भी मारा जाएगा।

हालांकि इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं परिवार से नाता तोड़ रही हो रोहिणी ने बताया कि संजय यादव और रमीज ही पार्टी के सभी बड़े फैसले लेते हैं ।

संजय राज्यसभा सांसद है और तेजस्वी के रणनीतिक सलाहकार भी इन्हीं लोगों ने पूरे राजनीति की ऐसी तैसी कर बैठे हैं।

रमीज की बात करें तो रमीज बलरामपुर के रहने वाले हैं और जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद है इन पर हत्या के कई मुकदमे है और यह आरजेडी का सोशल मीडिया एवं चुनाव का कवरेज देखते हैं।

इसी साल मई 25 में लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था इसके लिए भी तेज प्रताप ने संजय यादव को ही जिम्मेदार बताया था।

वहीं उनकी बेटी के साथ भी चप्पल मारने का प्रयास किया गया, चुनाव अपने जगह होता है लेकिन घर का मान सम्मान अपने जगह होता है, बेटियों को लालू यादव LALU YADAV  को सम्मान देना चाहिए । लिहाजा सम्मान न देने की बात तो दूर चप्पल मारने का प्रयास रोहिणी आचार्य को किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य का जन्म 1979 पटना बिहार में हुआ था और यह महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर से एमबीबीएस पास है। लालू यादव की 7 बेटियों में से दूसरे नंबर की यह बेटी है पति और तीन बच्चों के साथ फिलहाल सिंगापुर में है और 2024 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई।

 

LALU YADAV की बेटी ने कहा - हार के बाद बौखलाए लोगो मुझे मार रहे है चप्पल, छोड़ रही हु पिता का घर
LALU YADAV की बेटी ने कहा – हार के बाद बौखलाए लोगो मुझे मार रहे है चप्पल, छोड़ रही हु पिता का घर

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment