कपूर त्रिपाठी को जियावन भेजा , राकेश को बरगवा और यूपी सिंह को मोरवा थाना का प्रभार

सिंगरौली ।ढाई महिने के लम्बे इंतजार के बाद पुलिस लाईन में पदस्थापना के लिए इंतजार कर रहें तीन निरिक्षकों की नई पोस्टिंग और चार निरिक्षकों के प्रभार में आज बदलाव किया गया है l एसपी द्वारा जियावन और सरई थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है l जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने आज पुलिस लाइन में प्रतीक्षा रत निरीक्षक यूपी सिंह को मोरवा, राकेश साहू राका को बरगवा, और जीतेन्द्र सिंह भदौरिया को सरई थाना प्रभारी के पद पर पोस्टिंग की है l विगत दिनों बरगवा से लाइन हाजिर किये गए शिवपुजन मिश्रा को माडा थाना की कमान सौपी गई है l मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को जियावन थाना प्रभारी बनाया गया है l जियावन थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक और सरई थाना प्रभारी शेषमणि पटेल को लाईन हाजिर कर दिया गया है l
पुलिस लाईन में चार निरीक्षक
जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन में अब तीन निरीक्षक अटैच हों गए है l निरीक्षक सुदेश तिवारी लम्बे समय से पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत है l यातायात थाना से लाईन भेजे गए निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी साथ ही जियावन से राजेन्द्र पाठक व सरई से शेषमणि पटेल समेत चार निरीक्षक हों गए है l
चितरंगी -लंघाडोल में एसआई को प्रभार
जानकारी के अनुसार जिले के चितरंगी व लंघाडोल थाना में अभी उप निरीक्षक के जिम्मे चल रहा है l जहा पुलिस लाइन अटैच किये गए निरिक्षकों को प्रभार दिया जा सकता है l