Sariya Price : घर बनवाने का सुनहरा मौका बारिश के कारण सरिया हुआ सस्ता ,जानें अपने शहर का ताजा रेट
Sariya Price : बारिश के मौसम में हाउस कंस्ट्रक्शन का खर्च कम हो गया दरअसल इसमें अहम रोल निभाने वाला सरिया का दाम देश के कई शहरों में घट गया है सीमेंट ईंट के साथ ही सरिया पर भी कंस्ट्रक्शन के दौरान मोटा पैसा खर्च होता है।
हर किसी का आशियाना घर बनाने का सपना होता है. और खुद का और इसे बनाने के लिए बहुत खर्च हो जाते हैं। और काफी मेहनत करना पड़ता है। लेकिन आज के समय में यह सब महंगे सौदों में शामिल है। अगर आप भी अपना घर बनवाने का प्लान कर रहे हैं।
तो और इस बात का इंतजार कर रहे हैं की बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम घटे तो फिर आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल बारिश के मौसम में सरिया के दाम भारी गिरावट और दिल्ली से गोवा तक इसकी कीमत घट गई है हाउस कंस्ट्रक्शन में सरिया का जीतना अहम रोल होता है उतना ही पैसा खर्च ज्यादा होता है.
कंस्ट्रक्शन कॉस्ट घटा या बढ़ा देता है सरिया
अगस्त में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सरिया की कीमतों में अचानक भारी गिरावट देखने को मिल रही है ऐसे में घर बनवाने के लिए तैयार कर रहे हैं। लोग अभी से सरिया मंगवा कर रख रहे हैं. तो इससे कंस्ट्रक्शन पर होने वाले अनेक खर्चे में पैसों की खर्च कम होगी .
यह तरीका हाउस कंस्ट्रक्शन पर होने वाले खर्च को कम करने वाली स्ट्रेटजी के रूप में काम आ सकता है। लोग घर बनवेट समय बिल्डिंग मटेरियल के दाम घटने का इंतजार करते हैं सीमेंट एट रेट बालू के साथ ही सरिया सबसे महंगा सौदा है ऐसे में इसकी कीमत आने वाला उतार चढ़ाव हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट को बढ़ाने या घटने वाला साबित होता है.
बारिश की वजह से आई भारी गिरावट
इस साल 2024 में अब तक सरिया की कीमत का उतार चढ़ाव देखने को मिला है साल की शुरुआत में जहां इसके दाम गिरावट आई थी तो वही मैं में यह फिर से महंगा हो गया था जुलाई के अंत से सरिया फिर से घटते नजर आ रहे हैं कहीं इसका दाम 100 – 200 प्रति टन काम हुआ है तो कहीं इसके भाव में 1000 – 1200 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली।
इसके अलावा दिल्ली सरिया 45500 तन मिल रहा है जबकि हैदराबाद में यह 43500 प्रति टन के भाव पर बिक रहा है जयपुर में 44,400 प्रति टन कोलकाता में 41,800 प्रति टन और रायगढ़ में इसका दाम 41,200 प्रति टन तक पहुंच गया है।
जानें अपने शहर का रेट
आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस आर्यन मार्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यहां से ध्यान रखना जरूरी यह है कि प्रतिदिन के हिसाब से सरिया की कीमत बताई जाती है .और इन पर सरकार द्वारा 18फ़ीसदी की दर से जीएसटी अलग से लागू होता है.