जंगल में मिला हाथी का कंकाल

By: शुलेखा साहू

On: Friday, February 21, 2025 1:46 PM

Google News
Follow Us

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन में एक हाथी का कंकाल मिला है। यह कंकाल सोन नदी के किनारे सेहरा बी बीट के कक्ष क्रमांक 458 में मिला है।

हाथी के कंकाल के साथ कुछ चमड़ा भी मिला है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी का अंतिम संस्कार किया।

यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन क्षेत्र का है। अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और हाथी की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now

Leave a Comment