MP में 1 – 2 नहीं पूरे 50 मवेशियों को धारदार हथियार से काटकर मार डाला 

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, June 20, 2024 11:54 AM

MP में 1 - 2 नहीं पूरे 50 मवेशियों को धारदार हथियार से काटकर मार डाला 
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश ( MP ) के सिवनी जिले से खबर है जहां सिवनी जिले के धनौरा थाना, पलारी पुलिस चौकी और धूमा थाना क्षेत्र में 50 मवेशियों के शव मिले, मौके पर कलेक्टर एवं एसपी पहुंचकर जांच कर रहे हैं फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Earrings Designs : सोने की बालियों के ये लेटेस्ट डिजाइन

सिवनी जिले ( MP ) के धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पिंडारी के पास नदी में बुधवार की शाम 14 और पलारी पुलिस चौकी क्षेत्र में 4 मृत अवस्था में जानवर  मिले थे मौके पर पशु चिकित्साक पोस्टमार्टम कर मवेशी को दफनाने की कार्यवाही की थी।
वहीं गुरुवार को इसी क्षेत्र में 4 जानवरो के शव नदी में  मिले तेज वर्षा होने कारण मवेशी को नहीं निकाला जा सका । मौके पर धनोरा थाना के साथ पलारी पुलिस चौकी का बल भी तैनात हैं।

मृत अवस्था में जानवर  मिले

सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र के गरघटिया और ककरतला के बीच जंगल में 28 मवेशी के शव मिलने का भी मामला सामने आया है इन मवेशियों के गले में धारदार हथियार से वार कर कर इन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। मवेशियों के शव करीब 2 से 3 दिन पुराने  बताए जा रहे हैं फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद दफनाने की प्रक्रिया की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ( MP )  ने बताया कि मवेशियों को मार कर फेंकने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now

Leave a Comment