MP News : सागर में लड़की भगा ले जाने के बाद दो पक्षों में विवाद, दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, April 19, 2025 5:11 PM

MP News : सागर में लड़की भगा ले जाने के बाद दो पक्षों में विवाद, दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़
Google News
Follow Us

सागर जिले के सानौधा गांव में शनिवार को दो पक्षों में विवाद के बाद उग्र हुई भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी। उपद्रवियों ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी। उपद्रव की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी।

मौके पर लगातार बढ़ती भीड़ और हालात बिगड़ते देख यहां आसपास के थानों का पुलिस बल भी बुलाया गया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हलका बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन से एसपी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। वहीं सूचना लगने पर गांव में नरयाबली विधायक प्रदीप लारिया भी पहुंच गए।

विधायक ने कही ये बात

मामले जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया सानौधा गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को लोगों को समझाइश दी. तब जाकर मामला शांत हुआ. मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह की पांचवी घटना है. मैंने कल ही टीआई और एसपी से बात की थी. ये एक गंभीर विषय है, इस मामला दर्ज होना चाहिए.

कानून कोई हाथ में न ले- VD शर्मा

इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लव जिहाद अपनी पहचान छुपाकर, बेटियों को गुमराह करते हैं. किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. इस तरह के काम की इजाजत नहीं दी जा सकती. कानून कोई हाथ में न ले. एमपी में बीजेपी की सरकार है. लॉ एंड ऑर्डर बना रहना चाहिए.

आस-पास के थानों से बुलाई पुलिस

लड़की को भगा ले जाने वाले लड़के की गांव में स्थित दुकान को आग लगा दी गई है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर सागर पुलिस अधीक्षक सहित आस-पास के थाना बल को बुलाया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची है, जिसने लड़के की जल रही दुकान को बुझाने का प्रयास किया है। गांव में तनाव की स्थिति है। फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आक्रोशित भूल को खरीदने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now

Leave a Comment