Singrauli news :एलआईजी चौक सड़क पर बने गड्ढ़े की एनसीएल ने की मरम्मत

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, August 13, 2024 7:58 PM

Singrauli news :एलआईजी चौक सड़क पर बने गड्ढ़े की एनसीएल ने की मरम्मत
Google News
Follow Us

Singrauli news  : एलआईजी चौक पर बनी नई सड़क गडढ़े में तब्दील नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर का एनसीएल प्रबंधन ने संज्ञान में लेते हुए दूसरे दिन से ही सड़क पर बने गड्ढ़े की पेचिंग करना शुरू कर दिया है

। मालूम हो कि नगर पलिक निगम के मोरवा जोन अंतर्गत एलआईजी चौक से कन्या विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी रोड एक वर्ष के अन्तराल में ही उखड़ कर गड्ढो में तब्दील हो गई। जिससे यहाँ से गुजरने वाले लोगो को कई प्रकार की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था।

साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। ननि के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पहले ही बारिश में मार्ग पर छोटे-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए, जो सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। बताया गया है कि नगर एलआईजी चौक पर बने ओवर हेड टैंक से ओवर फ्लो होने पर पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण नही होने से आये दिन बीच मार्ग पर पानी बहता रहता है।

जिसकी वजह से इस रोड का बार बार निर्माण होने के बाद भी रोड एक वर्ष के अंदर उखड़ जा रही है। निर्माणाधीन ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से निर्धारित लागत से कम लागत में सड़के मापदंड को दर किनार कर रोड का निर्माण कराया गया।

जिससे रोड पर जगह जगह पर छोटे -बड़े गडढ़े निर्मित हो गए है। जबकि एलआईजी चौके से हमेशा वीआईपी सहित आम लोगो का आना जाना बराबर बना रहता है। इस मार्ग पर पैदल चलना भी अब दूभर हो गया था। खबर प्रकाशित होने के अगले दिन ही एनसीएल प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मार्ग अवरुद्ध कर सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। जिसे संभवतः अगले दिन आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

Singrauli news :एलआईजी चौक सड़क पर बने गड्ढ़े की एनसीएल ने की मरम्मत
Singrauli news :एलआईजी चौक सड़क पर बने गड्ढ़े की एनसीएल ने की मरम्मत

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now

Leave a Comment