देश
हैप्पी बर्थडे लूडो डॉग, देखिए डॉग प्रेमी का सबसे अलग प्रेम

अभी तक आपने नेता अभिनेता एवं अन्य लोगों का जन्मदिन वाले पोस्टर फ्लेक्स देखे होंगे, लेकिन अपने एमपी में गजब ही कहानी देखने को मिली है। यहां नेता अभिनेता नहीं बल्कि डॉग के जन्मदिन के अवसर पर सड़क के ऊपर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए गए, डॉग पालने वाले मलिक ने यह फ्लेक्स लगवाए हैं।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के देवास शहर का है जहां देवास शहर के भोपाल चौराहे पर डॉग के जन्मदिन पर मलिक ने बड़ा सा फ्लेक्स ही लगा दिया । जिसमें हैप्पी बर्थडे भी लिखा हुआ है। हालांकि जब लोग सुबह अपने घरों से निकलकर काम के लिए जाने लगे तो उनकी नजर सड़क के ऊपर लगे फ्लेक्स पर गई और लोग देखकर दंग रह गए । फ्लेक्स में साफ तौर पर लिखा है कि विदेशी डॉग की की जगह देसी डॉग पालिए, अभी तक हम लोगों ने नेता अभिनेता सहित अन्य लोगों के जन्मदिन के अवसर पर बड़े-बड़े होर्डिंग फ्लेक्स देखें होंगे । लेकिन मध्य प्रदेश के ही देवास में यह डॉग प्रेमी ने डॉग के जन्मदिन पर फ्लेक्स लगाया है यह मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश में अब चर्चा का विषय बन गया है।
